सोशल मीडिया पर आजकल जुनून छाया हुआ है लाईक और हिट का..कौन कितने हिट ले पा रहा है..किसको कितने लाईक मिल रहे हैं..हर तरफ होड़ है..चाहे वो राजनीतिक हो..सामाजिक हो..फिल्मी हो..खिलाड़ी हो..मीडिया हो या फिर वो..जिसे आजकल हिट होने का शौक चढ़ा हुआ है..इसके लिए लोग किसी भी स्तर पर चले जा रहे हैं..इतना खराब बोलो..कि लोग सुनने को मजबूर हो जाएं..लाईक न करें तो डिस लाईक ही कर दें..कम से कम विख्यात न हों तो कुख्यात ही हो जाएं..लोगों की नजर में तो चढ़ें..कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो नंगी तस्वीरों की बदौलत ही नैया पार हो जाए..किसी का चेहरा बिगाड़ दो..किसी के कपड़े उतार दो...देश में सोच की कमी नहीं..ऐसे-ऐसे जोक..ऐसी-ऐसी ही तस्वीरें..ऐसे-ऐसे बयान कि लोग चर्चा किए बिना रह न पाएं....मीडिया भी उसे अपने ऐजेंडे ले ले..कम से कम 24 घंटे तो चैनलों पर छाए रहें...शुरू करना हमारा काम हैं..रायता फैलाने या समेटेने के लिए बाकी जनता जनार्दन खुद ही कूद पड़ेगी। दिन भर छाने के बाद शाम को माफी मांग लेंगे..किस्सा खत्म..अगले कदम के लिए फिर नई सोच के साथ उतरेंगे। कुल मिलाकर हिट होने के लिए कुछ भी करेगा..इस आपाधापी में नौजवान भी पीछे नहीं..खुद को भूल कर..सोशल मीडिया पर 24 घंटे बने हुए हैं..देर रात तक..सो नहीं पा रहे हैं..वक्त पर भोजन नहीं कर पा रहे हैं..कामकाज को भूल जा रहे हैं..पढ़ाई-लिखाई तो बाद में होती रहेगी..खुद की हीरो वाली तस्वीर के कितने लाईक मिले ये ज्यादा महत्वपूर्ण है...सब कुछ पीछे छूटा जा रहा है..वक्त भी....उनका तो समझ में जाता है जो पहले फिट हुए हैं..फिर हिट हुए हैं..लेकिन लोग बिना हिट हुए..हिट की चाहत में दिन-रात घुले जा रहे हैं..पूरी क्षमता...सोच..समय... काबिलियत वाटसअप में उड़ेल दे रहे हैं..फेसबुक पर बिछा रहे हैं..लेकिन फिट नहीं हो रहे हैं..दरअसल हिट को हिट मिलते हैं...तो उन्हें छोड़िए ..खुद को देखिए कि इसमें आप कितने फिट हैं..आप अपने जीवन में कितने फिट हैं...जितनी नींद जरूरी है..उतना जरूर सोईए...जितनी पढ़ाई जरूरी है..उतना जरूर पढ़िए..जितना कामकाज जरूरी है..उतना जरूर करिए..यानि जीवन में पहले फिट हो जाईए..हिट भी हो जाएंगे...नहीं तो जब वक्त निकल जाएगा..तो केवल हिट..लाईक ही गिनते रह जाएंगे...ये ऐसी दौड़ है जिसमें जीतने के बाद भी कुछ हाथ नहीं आएगा..जीवन की बाजी जरूर हार जाएंगे..ये आपको ही तय करना है कि पहले फिट होना है बाद में हिट...बाकी फिर...