ब्रिटेन..अमेरिका. और भारत के प्रतिनिधि बैठे हुए थे..अपने-अपने देश के बारे में चर्चा कर रहे थे..प्रशासन..तकनीक..सुरक्षा..सुविधाएं...इन सब पर मंथन चल रहा था। ब्रिटेन का प्रतिनिधि बोला..हमारे यहां कोई वारदात होती है तो 24 घंटे में अपराधी का पता लगा लिया जाता है..जापान का प्रतिनिधि बोला..आप पीछे हैं...हम तो दो घंटे में वारदात की जड़ में पहुंच जाते हैं..और उसका पूरा खुलासा कर देते हैं...भारत का प्रतिनिधि चुप बैठा हुआ था..बोला...आप लोग तो सदियों पीछे चल रहे हैं...हमारी पुलिस दुनिया की सबसे स्मार्ट पुलिस है...घटना होने के 24 घंटे पहले ही उसे पता होता है कि वारदात कहां होने वाली है..किससे होने वाली हैं..और कौन करने वाला है।
एक और बैठक चल रही थी...जापान..चीन और भारत के प्रतिनिधि शामिल थे...जापान का प्रतिनिधि बोला...हम सुई से लेकर हवाई जहाज तक बना रहे हैं...हम व्यापार..उद्योग में सबसे आगे हैं...चीन का शख्स बोला...ये तो हम भी बना रहे हैं....और जापान से सस्ता बना रहे हैं...भारत के प्रतिनिधि से रहा नहीं गया..गुस्से में बोला...अरे क्या फर्क पड़ता है...जापान...बनाए..या चीन बनाए....हम इस चक्कर में नहीं पड़ते...हम तो केवल मेड इन इंडिया लिखते हैं...जापान और चीन का माल हमारा हो जाता है।
बुरा मत मानना....अपने देश की बुराई करते..मुझे भी अच्छा नहीं लगता है..इसका मतलब ये मत निकाल लेना कि मैं देशद्रोही हो गया...आतंकवादियों से मिला हो गया..सांप्रदायिक हो गया..गनीमत मैं मुस्लिम नहीं..यदि ये लिख देता तो शायद मेरे ऊपर मिसाईलें तन जातीं...ये सब लिख रहा हूं..बिहार की नकल को देखकर...मीडिया पिछले तीन दिन से चला रहा है...सबसे पहले हमने यानि समय बिहार चैनल ने दिखाया...इसके बाद नेशनल मीडिया दे दनादन नकल पर महाभारत छेड़े हुए हैं...पूरे बिहार में ही नहीं..राष्ट्रीय स्तर पर भूचाल आया हुआ है कि देखो..बिहार में किस तरह नकल हो रही है...मैं तो यूपी में 25 साल से देख रहा हूं...मध्यप्रदेश के भिंड..मुरैना..रीवा में चले जाईए...यूपी के बुंदलेखंड यूनिवर्सिटी से लेकर उरई-जालौन-बांदा चले जाईए..जहां तो मैंने खुद देखा है..ऐसा ही मंजर..जहां स्कूल की दीवारों से लेकर छतों तक नकल की सप्लाई न जाने कितने सालों से चल रही है....ये अकेले बिहार का नजारा नहीं..हां..जहां की तस्वीर छप जाए..वो स्कूल चोर हो गया..वो छात्र चोर हो गए..नकलची हो गए...नकल पर तो पूरा देश चल रहा है...कम से कम 90 प्रतिशत लोग ही नकल पर चल रहे हैं..बालीवुड में हालीवुड की फिल्मों की नकल हो रही है..गीत-संगीत से लेकर कहानी तक चुराई जा रही है...फिल्म बनाने वालों के जाकर देखिए...हालीबुड की पूरी लाइब्रेरी होगी..इतनी बड़ी की बालीवुड की नहीं होगी..क्योंकि हालीवुड से ही बालीवुड बन रहा है..भोपाल के बैरागढ़ चले जाईए..कौन सा कास्मेटिक ब्रांड चाहिए...कुछ ही दिनों में पूरी फैक्ट्री सप्लाई मिल जाएगी....हमारा उल्हासनगर तो पूरे देश में सक्रिय है....अगर दसवीं बारहवीं के बच्चे नकल कर रहे हैं तो क्या बड़ी बात हो गई..हमारे मध्यप्रदेश में तो सैकड़ों डाक्टर नकल करके ही नहीं...फर्जी तरीके से बन गए..क्या-क्या लिखूं..नकल कहां नहीं है...बाकी फिर
एक और बैठक चल रही थी...जापान..चीन और भारत के प्रतिनिधि शामिल थे...जापान का प्रतिनिधि बोला...हम सुई से लेकर हवाई जहाज तक बना रहे हैं...हम व्यापार..उद्योग में सबसे आगे हैं...चीन का शख्स बोला...ये तो हम भी बना रहे हैं....और जापान से सस्ता बना रहे हैं...भारत के प्रतिनिधि से रहा नहीं गया..गुस्से में बोला...अरे क्या फर्क पड़ता है...जापान...बनाए..या चीन बनाए....हम इस चक्कर में नहीं पड़ते...हम तो केवल मेड इन इंडिया लिखते हैं...जापान और चीन का माल हमारा हो जाता है।
बुरा मत मानना....अपने देश की बुराई करते..मुझे भी अच्छा नहीं लगता है..इसका मतलब ये मत निकाल लेना कि मैं देशद्रोही हो गया...आतंकवादियों से मिला हो गया..सांप्रदायिक हो गया..गनीमत मैं मुस्लिम नहीं..यदि ये लिख देता तो शायद मेरे ऊपर मिसाईलें तन जातीं...ये सब लिख रहा हूं..बिहार की नकल को देखकर...मीडिया पिछले तीन दिन से चला रहा है...सबसे पहले हमने यानि समय बिहार चैनल ने दिखाया...इसके बाद नेशनल मीडिया दे दनादन नकल पर महाभारत छेड़े हुए हैं...पूरे बिहार में ही नहीं..राष्ट्रीय स्तर पर भूचाल आया हुआ है कि देखो..बिहार में किस तरह नकल हो रही है...मैं तो यूपी में 25 साल से देख रहा हूं...मध्यप्रदेश के भिंड..मुरैना..रीवा में चले जाईए...यूपी के बुंदलेखंड यूनिवर्सिटी से लेकर उरई-जालौन-बांदा चले जाईए..जहां तो मैंने खुद देखा है..ऐसा ही मंजर..जहां स्कूल की दीवारों से लेकर छतों तक नकल की सप्लाई न जाने कितने सालों से चल रही है....ये अकेले बिहार का नजारा नहीं..हां..जहां की तस्वीर छप जाए..वो स्कूल चोर हो गया..वो छात्र चोर हो गए..नकलची हो गए...नकल पर तो पूरा देश चल रहा है...कम से कम 90 प्रतिशत लोग ही नकल पर चल रहे हैं..बालीवुड में हालीवुड की फिल्मों की नकल हो रही है..गीत-संगीत से लेकर कहानी तक चुराई जा रही है...फिल्म बनाने वालों के जाकर देखिए...हालीबुड की पूरी लाइब्रेरी होगी..इतनी बड़ी की बालीवुड की नहीं होगी..क्योंकि हालीवुड से ही बालीवुड बन रहा है..भोपाल के बैरागढ़ चले जाईए..कौन सा कास्मेटिक ब्रांड चाहिए...कुछ ही दिनों में पूरी फैक्ट्री सप्लाई मिल जाएगी....हमारा उल्हासनगर तो पूरे देश में सक्रिय है....अगर दसवीं बारहवीं के बच्चे नकल कर रहे हैं तो क्या बड़ी बात हो गई..हमारे मध्यप्रदेश में तो सैकड़ों डाक्टर नकल करके ही नहीं...फर्जी तरीके से बन गए..क्या-क्या लिखूं..नकल कहां नहीं है...बाकी फिर