Thursday, March 12, 2015

Sting तो 'आप' के पास भी है !

झूठ मत बोलना...स्टिंग तो आपके पास भी बहुत हैं..फिर क्यों 'आप' के मजे ले रहो हो...केजरीवाल जी ने पूरी दिल्ली को सिखाया कि कोई भी गड़बड़ करे..उसका स्टिंग कर लो..और मुझे बताओ..मैं उस अफसर को जेल भिजवाऊंगा...लगता कि सबसे ज्यादा असर उनकी ही पार्टी पर असर हुआ है..अफसरों के स्टिंग तो अब तक नहीं निकले हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के लोगों ने अपने ही नेताओं के स्टिंग कर लिए..और तो और..आप से सबसे ज्यादा कांग्रेस और उनकी ही पार्टी से गए लोगों ने सीखा है..इसलिए वो भी मार्केट में दनादन स्टिंग फेंके चले जा रहे हैं। एक कांग्रेस विधायक बड़ी ही मासूमियत से कह रहे हैं कि संजय सिंह ने उनका मोबाइल रखवा लिया तो उन्होंने हाथ में घड़ी लगाकर स्टिंग कर लिया। एक मित्र बता रहे थे...कि एक सांसद मिले..देखा कि उनकी जेब में पेन लगा हुआ है..उसमें एक प्वाइंट सा नजर आ रहा है..शक हुआ तो उनसे पूछा कि ये पैन कुछ अलग है..पैन उनकी जेब से निकाला..देखा तो उसमें कैमरा था..बोले..पता नहीं...बेटे ने दिया था...इतने मासूम सांसद आपको कहां मिलेंगे...



दरअसल हर कोई स्टिंग में लगा है..आप भी लगे होंगे..झूठ मत बोलना..मन ही मन में हामी तो आप भर ही रहे हो..और मुस्करा भी रहे हो..सबसे बड़ा स्टिंग तो आजकल आपका मोबाइल फोन ही कर रहा है..उसका नाम ही स्मार्ट है..बड़ा ही स्मार्ट है। जो भी बात कर रहे हो..रिकार्डिंग चल रही है...कोई मीटिंग की रिकार्डिंग कर ले रहा है कोई फोन पर अपने अधिकारी की बात रिकार्ड कर ले रहा है..सबसे ज्यादा स्मार्ट आजकल के युवा हैं..प्रेमी-प्रेमिका जीने-मरने की कसम खा रहे हैं लेकिन रिकार्डिंग के साथ..जो भी मुकरेगा..उससे निपट लिया जाएगा..बर्बाद कर दिया जाएगा..मुझे कहना तो नहीं चाहिए..ऐसी कई जानी-मानी शख्सियत बर्बाद हो गईं वो भी रिकार्डिंग के कारण..किसी के फोन की रिकार्डिंग सार्वजनिक कर दी गई..कोई सीसीटीवी में कैद हो गया। कोई लिफ्ट में ही हरकत कर रहा था तो कोई अपने ही दफ्तर से कुछ चुरा रहा था..रिकार्डिंग भी आजकल तत्काल इस्तेमाल नहीं की जाती..जब मौका लगता है...आपको नीचा दिखा दिया जाता है..आपका काम नहीं बनता है..आपकी हां में हां नहीं मिलाता है तो आपकी रिकार्डिंग का हथियार निकाल कर दिखा देता हैं..सारी पब्लिक मजा लेती है..और कहती है कि देखो..यार..मैं तो इसे बड़ा शरीफ समझ रहा था..ये तो बड़ा बदमाश निकला..कैसी हरकत कर रहा है..अपने बास के बारे में ऐसा बोल रहा है...उस लड़की के बारे में ऐसी गंदी-गंदी बात कर रहा है..

रिकार्डिंग का विस्फोट..आजकल कौन-कौन लेकर चल रहा है..आपको पता नहीं..आप अक्सर किसी के बारे में कोई भी टिप्पणी कर देते हो..अरे वो लड़की..मुझे मालूम है..करेक्टर की कितनी लूज है..अपने बास के बारे में बोलते हो..अरे..क्या बताएं..मजबूरी है..झेल रहा हूं..खूब कमा रहा है..ये ठीक नहीं कर रहा..वो ठीक नहीं कर रहा..ये अनर्गल प्रलाप आपका हमारा दिन भर चलता है..यहां तक कि पति-पत्नी एक-दूसरे के बारे में बोल देते हैं..पति एकदम निकम्मा है..दारूखोर है..लापरवाह है..कोई काम नहीं होता..पत्नी के बारे में आप बोलते हो..अरे..इसके बसका कुछ भी नहीं..एकदम निखट्ठू है..न जाने क्या-क्या..यहां तक कि बच्चों के बारे में..बच्चे माता-पिता के बारे में..ऊपर जल्दी चले जाएं तो हमारे पाप कटें..अब तो धरती पर बोझ हैं..खुद भी कष्ट भोग रहे हैं..हमें भी भोगना पड़ रहा है...अपने दोस्तों के बारे में भी दिन भर कुछ न कुछ राय देते रहते हैं..फलां बड़ा कामचोर है...देखो..कैसे दूसरों को उकसा रहा है..खुद बड़ा भोला बनता है..काम कुछ करता नहीं..साजिश-षड़यंत्र खूब करता है..देखो..लड़की को कैसे लाइन मार रहा है..उस छमकछल्लो को देखो..क्या ड्रेस पहनकर आई है...तमाम ऐसी टिप्पणियां करते हैं जो हम यहां लिख भी नहीं सकते..तमाम बुद्धिजीवी..पढ़े-लिखे..समाज के सभ्य और गणमान्य नागरिक..उनके जुबान पर जो गालियां सुशोभित होती हैं..आप भी जानते हो...मां-बहन तो मुंह में रहती हैं..जब चाहे उल्टियां कर दो..कुछ लोग तो गाली देकर कहते हैं..कि यार देखो वो गाली दे रहा है...

ये सब बातें जब तक रिकार्डिंग पर नहीं..तब तक कोई दिक्कत नहीं..सामान्य हैं..सब करते हैं..हर रोज करते हैं..सामने ही गाली देते हो..फिर नमस्कार करते हो..पैर भी छू ले तो हो..सामने वाला भी जानता है कि पैर क्यों छू रहा है..अगर काम नहीं हुआ तो मुंह पर ही गाली देगा...एक-दूसरे की जड़ें खोद रहे हो..लेकिन सबूत नहीं..एक छोटी सी गाली अगर रिकार्डिंग पर हो तो आप एक्सपोज हो जाओगे..बास के बारे में अनाप-शनाप बोल रहे हो तो बर्बाद हो जाओगे..लड़की की काया और उसके लाइफ स्टाइल पर कुछ अति सम्मानजनक बात कह रहे हो..तो वही लोग आपको सरेआम कूटेंगे..जो आपकी बात को चटखारे लेकर सुनते हैं..बोलेंगे..बताओ कितना कमीना है..ऐसी हरकत करता है।

तो दोस्तो..सोच लो..हथियार तो हर कोई लेकर घूम रहा है..मोबाइल हो या पेन ड्राइव हो..की रिंग हो..या फिर..पैन हो..कोई शर्ट के बटन में लगाए है..तो कोई..चश्मे में..कोई टेबल पर रखे है तो कोई डायरी में..कोई मोबाइल को तिरछा लिए..तस्वीर बना रहा है..आप भी करते हो..लेकिन दूसरा आपकी कब कहां तस्वीर खींच रहा है..कब कौन सी आवाज को कैद कर रहा है..इसलिए सोच लो..समझ लो..जो आप कर रहे हो..वही दूसरा भी कर रहा है...कब कौन फंसता है..कौन किसको बर्बाद करता है..ये आपको तय करना है..बाकी फिर....